गोविंद अय्यर बने कंपनी के इंफोसिस के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर
देश की दूसरी सबसे बड़ी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी इंफोसिस ने कंपनी के अतिरिक्त और स्वतंत्र निदेशक (एडिशनल और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर) के रूप में गोविंद वैदिराम अय्यर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
इंफोसिस ने हाल ही में रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी। इंफोसिस ने बताया कि यह नियुक्ति इंफोसिस बोर्ड के नॉमिनेशन और रेमुनरेशन कमेटी की सिफारिश पर आधारित है। नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन 5 साल की अवधि के लिए की गई है।
अय्यर ने एशियन वेंचर फिलॉन्थ्रेपी नेटवर्क के एडवाइजरी बोर्ड में भी काम किया है। वे भारत में सोशल वेंचर पार्टनर्स के फाउंडर मेंबर और चेयरपर्सन हैं।
इस नियुक्ति पर किरण मजूमदार-शॉ ने कहा, “हम इंफोसिस के बोर्ड में गोविंद का स्वागत करते हुए खुश हैं। वे ग्लोबल लेवल पर सम्मानित कॉर्पोरेट लीडर हैं और एडवाइजरी सर्विसेज के क्षेत्रों में उनका गहरा और विविध अनुभव हमारे लिए बहुत अहम होगा।”
गोविंद अय्यर की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज त्रिची से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा, उन्होंने द व्हार्टन स्कूल, पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है। अय्यर ने एशियन वेंचर Philanthropy नेटवर्क के एडवाइजरी बोर्ड में भी काम किया है। वे भारत में सोशल वेंचर पार्टनर्स के फाउंडर मेंबर और चेयरपर्सन हैं। कंपनी को दिसंबर तिमाही में 13 फीसदी का मुनाफा बता दें कि आज कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा भी की है।
कंपनी का मुनाफा सालाना 13 प्रतिशत बढ़कर 6,586 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान रेवेन्यू 38,318 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो कि एक साल पहले की अवधि के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है।