लखनऊ ने छोड़ा साथ, मुंबई इंडियंस ने किया शार्दुल ठाकुर का स्वागत
आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का साथ छोड़ दिया है। शार्दुल को मुंबई इंडियंस ने लखनऊ से ट्रेड किया है और अब वह आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम की जर्सी में दिखाई देंगे।
घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले शार्दुल को लखनऊ ने आईपीएल के 18वें सीजन में इंजुरी रिप्लेसमेंट के तौर पर दो करोड़ रुपये में खरीदा था। शार्दुल ने पिछले सीजन लखनऊ के लिए 10 मैच खेले थे। शार्दुल को मुंबई ने दो करोड़ रुपये में ही लखनऊ से ट्रेड किया है।
शार्दुल आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में नहीं बिके थे, लेकिन लखनऊ ने चोटिल मोहसिन खान की जगह शार्दुल को लिया था। शार्दुल मोहसिन के आधार मूल्य पर लखनऊ में शामिल हुए थे।

शार्दुल ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और पहले दो मैचों में छह विकेट लिए थे जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट लेना भी शामिल है। शार्दुल हालांकि इस लय को बरकार नहीं रख सके थे और उन्होंने 10 मैचों में 11.02 की इकॉनोमी से 13 विकेट लिए।
शार्दुल ने अब तक आईपीएल करियर में 105 मैच खेले हैं और 107 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं। बल्ले से उन्होंने 325 रनों का योगदान दिया है। वह दो बार आईपीएल की विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। 2018 और 2021 में शार्दुल चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में शामिल थे जिसने इन दो सीजन में आईपीएल का खिताब जीता था।
एक बयान में बताया गया, मुंबई के इस ऑलराउंडर को लीग के 18वें सत्र के लिए चोटिल खिलाड़ी के विकल्प के तौर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा था जहां उन्होंने 10 मैच खेले थे। इस ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस को उनकी दो करोड़ रुपये की मौजूदा फीस पर ट्रेड किया गया।



