Trending

‘धुरंधर’ से संजय दत्त का दमदार लुक आया सामने

अभिनेता रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर दर्शकों में उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने संजय दत्त का पहला लुक जारी कर सनसनी मचा दी है। संजय के इस तीखे और दमदार अवतार ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। उनके चेहरे की भाव-भंगिमा और तीखी नजरों ने लोगों को एक बार फिर याद दिला दिया है कि वे बॉलीवुड के असली ‘खलनायक’ हैं, जो हर किरदार में अपनी अलग छाप छोड़ते हैं।पोस्टर में दिखे खतरनाक तेवरनिर्माताओं ने संजय दत्त का जो पोस्टर जारी किया है, उसमें उनका किरदार ‘जिन्न’ नाम से पेश किया गया है। इस लुक में वे गुस्से से भरी आंखों और रौबदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे की तीव्रता यह संकेत देती है कि फिल्म में उनका किरदार बेहद प्रभावशाली और रहस्यमय होने वाला है। जैसे ही यह पोस्टर सोशल मीडिया पर आया, प्रशंसकों ने इसे हाथोंहाथ उठा लिया और ‘धुरंधर’ संजय दत्त ट्रेंड करने लगा। संजय दत्त से पहले फिल्म के मेकर्स रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन का पहला लुक जारी कर चुके हैं। इन तीनों के अलग-अलग अवतारों ने पहले ही फिल्म को लेकर बेसब्री बढ़ा दी थी। अब संजय दत्त के शक्तिशाली पोस्टर ने दर्शकों की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया है।आदित्य धर के निर्देशन में बन रही है फिल्मफिल्म ‘धुरंधर’ का निर्देशन ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फेम आदित्य धर ने किया है, जो इस बार एक बड़े पैमाने पर एक्शन, ड्रामा और इमोशन से भरपूर कहानी लेकर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी चार मुख्य किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी सोच, शक्ति और उद्देश्य एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस का मानना है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी सिनेमाई टक्कर साबित हो सकती है, जिसमें हर किरदार अपने नाम की तरह वाकई ‘धुरंधर’ दिखाई देगा।

Related Articles

Back to top button