टी20 रैंकिंग में भारत का जलवा : अभिषेक शर्मा और वरूण चक्रवर्ती बने नंबर वन
भारत के युवा क्रिकेट सितारों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी चमक बिखेरी है। आईसीसी की ताज़ा पुरुष टी20 रैंकिंग में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने क्रमशः बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शीर्ष स्थान बनाए रखा है, जिससे भारतीय टीम की टी20 ताकत और भी मजबूत नज़र आ रही है।
अभिषेक शर्मा, जिन्होंने हाल के मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, 925 रेटिंग अंकों के साथ बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं। उनके पीछे इंग्लैंड के फिल साल्ट और भारत के ही तिलक वर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव आठवें पायदान पर हैं, जो टीम इंडिया की बल्लेबाजी गहराई को दर्शाता है।
गेंदबाजों की रैंकिंग में वरूण चक्रवर्ती ने शीर्ष स्थान बनाए रखते हुए भारत के लिए गौरव बढ़ाया है। उनके बाद वेस्टइंडीज के अकील हुसैन और अफगानिस्तान के राशिद खान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

हालांकि, भारत का कोई अन्य गेंदबाज शीर्ष दस में जगह नहीं बना सका है। हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में हार्दिक पंड्या चौथे स्थान पर हैं। इस श्रेणी में पाकिस्तान के सईम अयूब शीर्ष पर, जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा दूसरे और वेस्टइंडीज के रोस्टन चेस तीसरे स्थान पर हैं।



