निचले क्रम की धमाकेदार पारी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की रोमांचक जीत
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक रोमांचक पहले वनडे में अंतिम ओवर तक लड़ाई लड़ते हुए दो विकेट से जीत दर्ज की। मैच विशेष रूप से पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाजों की संजीवनी भूमिका के कारण यादगार रहा। पाकिस्तान को 264 रनों का पीछा करना था।
सलमान अली आगा (62) और मोहम्मद रिजवान (55) ने शुरुआती पारी को मजबूती दी और टीम को 39वें ओवर तक तीन विकेट पर 196 रन तक पहुँचाया। इसके बाद विकेटों की झड़ी लगी और मैच रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया।
अंतिम पांच ओवरों में दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट लेकर पाकिस्तान को दबाव में डाल दिया। दक्षिण अफ्रीका जो दौरे पर लगातार छठे मैच में टॉस हार चुकी थी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (57) और क्विंटन डी कॉक (63) की अर्धशतकीय पारी का फायदा नहीं उठा सकी और 49.1 ओवर में 263 रन पर ऑलआउट हो गई।

पाकिस्तान की जीत न केवल शुरुआती बल्लेबाजों की बल्कि निचले क्रम के खिलाड़ियों की ठोस साझेदारी का परिणाम थी। टीम ने अंतिम दो गेंदों में लक्ष्य हासिल कर मैच को रोमांचक अंत दिया।



