नागदा- कार एवं ट्राले की भिडंत में चार लोगों की मौत

नागदा- कार एवं ट्राले की भिडंत में चार लोगों की मौत

नागदा। उज्जैन जिले की औद्योगिक नगरी नागदा से लगभग 15 किलोमीटर दूर इंगोरिया चौपाटी पर मंगलवार रात करीब दो बजे एक कार व सीमेंट से भरे ट्राले की भिड़त में चार लोगों की मौत हो गई। दो लोगों ने मौके पर ही तथा दो लोगों ने उपचार के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।

बुधवार सुबह उज्जैन के एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला एवं उन्हेल थाना प्रभारी डी.आर. जोगावत घटना स्थल पर पहुंचे। थाना उन्हेल पुलिस ने इस मामले में ट्राला चालक घनश्याम पिता भंवरलाल, निवासी गांव चरलिया, थाना निबाहेड़ा, जिला चितोडगढ़ राजस्थान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक कार क्रमांक एमपी 44 सी ए 3481 एवं ट्राला क्रमांक आरजे 09 सीसी 7076 के बीच भिड़ंत हुई। बताया जा रहा है कि ट्राला खड़ा था। इस दौरान कार उसके अंदर घुस गई। कार उज्जैन की तरफ से आ रही थी।

इस हादसे में कार चालक कैलाश पिता लक्ष्मीनारायण, निवासी गांव आलोरी गुरूवाड़ा, थाना रतनगढ़, जिला नीमच तथा राहुल पिता किशनलाल (उम्र 19 वर्ष), कुकाराम पिता बगा, लालाराम पिता शंकरलाल (सभी आलोरी गरबाड़ा रतनगढ़) जिला नीमच के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि मृतक कंबल आदि बेचने का कार्य करते हैं। वे सभी देवास जिले के गांव सतवास से नीमच जा रहे थे। कार चालक मौके से फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button