Trending

ओडिशा : सुभद्रा योजना की तीसरी किस्त आज कोरापुट में वितरित होगी

भुवनेश्वर/कोरापुट : ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शनिवार को राखी पूर्णिमा के अवसर पर कोरापुट जिले के जयपुर में सुभद्रा योजना की तीसरी किस्त का वितरण करेंगे। एक विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 15 से अधिक लाभार्थियों को सहायता राशि प्रदान करेंगे। इसके बाद, सभी पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 5,000 रुपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी।

शनिवार को एक ही चरण में लगभग एक करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खातों में 5,000 रुपए जमा किए जाएंगे। सरकार ने उन महिलाओं को भी राशि देने की प्रक्रिया शुरू की है, जिन्हें पहली दो किस्त नहीं मिली थीं। जानकारी के अनुसार, अब तक करीब दो लाख पात्र महिलाएं इस योजना से वंचित रह गई हैं। इन्हें शामिल करने के लिए सरकार जल्द ही एक नया सर्वेक्षण शुरू करेगी।

इसके अलावा, 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी 93,000 महिलाओं को पेंशन लाभ के लिए सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग को भेजा गया है।

सुभद्रा योजना के तहत अब तक 1,65,087 महिलाओं को पहली किस्त और 98,82,092 महिलाओं को दूसरी किस्त मिल चुकी है। पहली किस्त पिछले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर और दूसरी किस्त इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वितरित की गई थी।

सरकार ने निर्णय लिया है कि सुभद्रा योजना की सहायता राशि हर साल राखी पूर्णिमा और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दी जाएगी। इसी के तहत आज तीसरी किस्त लाभार्थियों के खातों में जमा की जाएगी। यह योजना ओडिशा की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं तक पहुंचे और कोई भी वंचित न रहे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुभद्रा योजना महिलाओं के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और सरकार इसे और प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button