रांची की पारी ने कोहली को चौथे नंबर तक पहुंचाया, गिल की रैंकिंग में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ताज़ा वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए मिश्रित परिणाम देखने को मिले हैं। रांची वनडे में विराट कोहली की शानदार पारी ने उन्हें फायदा पहुंचाया है, जबकि चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर रह रहे शुभमन गिल को नुकसान हुआ है।
रांची में 120 गेंदों पर 135 रन बनाने वाले कोहली ने अपनी कड़ी मेहनत का फल पाते हुए वनडे रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाई और अब वह चौथे नंबर पर हैं। गिल अपनी इंजरी की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए और उनकी रैंकिंग एक स्थान गिरकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
अनुभवी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी निरंतर प्रदर्शन की वजह से पहले स्थान पर मजबूत पकड़े हुए हैं। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में पहले वनडे में अर्धशतक जमाया था और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी और तीसरी वनडे में क्रमशः अर्धशतक और शतक बनाकर अपनी रैंकिंग को और पुख्ता किया।

टॉप-10 रैंकिंग में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल दूसरे स्थान पर हैं, पाकिस्तान के बाबर आजम छठे और आयरलैंड के हैरी टैक्टर सातवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के शाई होप आठवें, भारत के श्रेयस अय्यर नौवें और श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका दसवें स्थान पर बने हुए हैं।
अन्य उल्लेखनीय बदलावों में श्रीलंका के पाथुम निसांका एक स्थान ऊपर चढ़कर 13वें और भारत के केएल राहुल दो स्थान ऊपर बढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। राहुल, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे हैं, रांची में पहले वनडे में 60 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर चुके हैं।
अब विराट कोहली के पास अपने वनडे रैंकिंग में और ऊँचाई पर पहुंचने का सुनहरा मौका है। यदि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, तो न सिर्फ रोहित शर्मा के करीब पहुँच सकते हैं, बल्कि उन्हें पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान भी हासिल कर सकते हैं।



