Trending

सिराज का ‘सिक्सर’, जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में 6 विकेट, पलटा मैच

मोहम्मद सिराज के 6 विकेट हॉल ने भारत की दूसरे टेस्ट को जीतने की उम्मीदों को थोड़ा बढ़ाया है। भारत के 587 रनों के सामने एक समय पर इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 387 था।

साभार : गूगल

हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (184) की बैटिंग देख लग रहा था कि मेजबान टीम भारत के स्कोर के काफी करीब पहुंच जाएगी, मगर तब सिराज ने आकर अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाया और इंग्लैंड की टीम को 407 के स्कोर पर रोक दिया। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज को ऐसा प्रदर्शन करता देख शुभमन गिल-गौतम गंभीर समते सचिन तेंदुलकर का भी दिल गदगद हो गया।

मास्टर ब्लास्टर ने सिराज की इस सफलता का राज सोशल मीडिया पर खोला है। मोहम्मद सिराज की तारीफ में एक्स पोस्ट में सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “सिराज में मैंने जो सबसे बड़ा बदलाव देखा है, वह है गेंद को सही जगह लैंड कराना, उसकी सटीकता और निरंतरता।

उसकी दृढ़ता का इनाम उसे 6 विकेट के रूप में मिला है। आकाश दीप ने भी बहुत अच्छा साथ दिया। बहुत बढ़िया!” सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान ब्रूक और स्मिथ के बीच 6ठे विकेट के लिए हुई 303 रनों की साझेदारी की भी तारीफ की, उन्होंने आगे लिखा, “ब्रूक और स्मिथ के बीच स्पेशल पार्टनरशिप, जिन्होंने दबाव में रहते हुए भी खूबसूरती से जवाबी हमला किया और इंग्लैंड को भारत के स्कोर के काफी करीब पहुंचा दिया, जितना किसी ने उम्मीद नहीं की थी।”

बात मैच की करें तो, तीसरे दिन की शुरुआत इंग्लैंड के लिए अच्छी नहीं रही थी 84 के स्कोर पर उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। तब हर किसी को लग रहा था कि भारत मेजबानों को फॉलोऑन भी दे सकता है।

मगर तब हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने ऐसी धुआंधार बल्लेबाजी की जिसका किसी भारतीय गेंदबाज के पास जवाब नहीं था। 387 के स्कोर पर इंग्लैंड का 6ठा विकेट हैरी ब्रूक के रूप में गिरा तब भारतीय गेंदबाजों ने राहत की सांस ली और पूरी टीम को 407 रनों पर ढेर कर दिया।

पहली पारी के बाद भारत के पास 180 रनों की बढ़त थी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट पर 64 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं और कुल बढ़त 244 रनों की हो गई है। चौथे दिन भारत कम से कम ढाई सेशन बल्लेबाजी करना चाहेगा और उनकी नजरें इंग्लैंड को 500 से अधिक का टारगेट देने पर होगी।

Related Articles

Back to top button