गावस्कर की डांट बनी पंत के लिए वरदान, क्रिकेट में हुई धमाकेदार वापसी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 हो या इसके बाद की कोई भी द्विपक्षीय सीरीज या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद आईपीएल 2025 ऋषभ पंत हर मोर्चे पर फ्लॉप ही दिखे। हालांकि, जैसे ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा तो उनकी तारीफ हो रही है।

ऋषभ पंत का एक ही मैच में दो दमदार पारियां खेलना कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि उन्होंने खूब मेहनत की और अब और ज्यादा जिम्मेदारी के साथ खेल रहे हैं। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की एक डांट शायद उन्होंने गंभीरता से ली है।
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जब ऋषभ पंत खराब शॉट या जल्दबाजी में आउट हो रहे थे तो ऑन एयर सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को डांट लगाई थी और उन्होंने पंत को स्टूपिड, स्टूपिड…स्टूपिड बोला था।
हालांकि, बाद में ऋषभ पंत और गावस्कर एक एड में नजर आए, लेकिन गावस्कर की इस फटकार के बाद ऋषभ पंत ने जो किया, उसके लिए तारीफ बनती है। हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मेलबर्न टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद पंत ने कड़ी ट्रेनिंग करने का फैसला किया।
उन्होंने कथित तौर पर अपना व्हाट्सएप अनइंस्टॉल कर दिया था और अपने अभ्यास पर ध्यान देने के लिए अपना मोबाइल फोन भी बंद कर दिया था।
भारत के पूर्व स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, “उन्होंने दिन-रात बहुत कठिन सेशन किए। जब भी वह खाली होते, तो मुझे जिम में ले जाते। उन्हें थकान या काम के बोझ की परवाह नहीं थी। उन्होंने बस इतना कहा कि उन्हें खुद पर काम करते रहना है।”
उन्होंने आगे बताया, “फाइनल के दिन, वह अपने मन में किसी तरह का अपराधबोध लेकर मेरे पास आए और पूछा कि क्या वह एक दिन की छुट्टी ले सकते हैं।
मैंने कहा कि उन्हें ऐसा करने की जरूरत है। पंत के पास इतना खजाना है कि वह कम से कम एक साल तक बिना कुछ खास किए ठीक रहेंगे। यही कारण है कि आप उन्हें हेडिंग्ले टेस्ट में दो शतक लगाने और इतने लंबे समय तक विकेटकीपिंग करने के बावजूद इतनी अच्छी तरह से घूमते हुए देखते हैं।”



