Trending

जोफ्रा आर्चर की वापसी पर बोले रॉब : “सभी विकल्प खुले हैं, वह पहली गेंद भी डाल सकते हैं”

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू हो चुकी है। इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरा मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू होगा।

साभार : गूगल

इस मैच से पहले इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया। जोफ्रा आर्चर के आने से इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत हो जाएगा।

पहले मैच में भारत की तरफ से पांच शतक लगे थे, जिससे पता चलता है इंग्लैंड की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही थी लेकिन आर्चर के आने से ये कमी खत्म हो जाएगी। हालांकि उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर संशय बरकरार है।

ईसीबी के पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब ने आर्चर की वापसी की संभावना जताई है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चार साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने फरवरी 2021 में पिछला मैच खेला था। हाल ही में आर्चर ने काउंटी क्रिकेट में वापसी की थी।

इस गेंदबाज ने काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के खिलाफ डरहम की ओर से खेलते हुए एकमात्र विकेट लिया और 34 गेंदों पर 31 रन बनाए। रॉब ने कहा, ””मैं कल्पना करुगा (वह अगले दो टेस्ट में से एक खेलेगा)। अभी के हिसाब से यही है। लेकिन कौन जानता है? वह पहली गेंद (एजबेस्टन) डाल सकता है। सभी विकल्प मौजूद हैं।

पिछले 6 महीने में आर्चर ने जो मेहनत की है एक समय ऐसा आता है जब आपकी गेंदबाजी पर भार पड़ता है क्योंकि आप तैयारी कर रहे होते हैं।” उन्होंने आगे कहा, ”हमें अपने सभी गेंदबाज गेंदबाज के साथ सावधानी रखनी होगी लेकिन अगर आप नहीं चाहते हैं कि गेंदबाज चोटिल हो तो आप उन्हें कभी नहीं खिलाएंगे।

यह आपके गेंदबाजों को जब संभव हो मैदान पर उतारने के बारे में है, ताकि वे क्रिकेट के खेल को प्रभावित कर सकें। ये भी हो सकता है कि वह चैंपियनशिप में खेल सकते हैं। अगर हम सोचते हैं कि यह सबसे अच्छी बात है या यह हो सकता है कि अगर वह एजबेस्टन में नहीं खेलते हैं तो उनका हमारे साथ होना सबसे अच्छी बात है।”

Related Articles

Back to top button