Trending

शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़े का लगा आरोप, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही

जालौन : जालौन के कोंच नगर के मोहल्ला गोखले नगर में शिकायतकर्ता अरविंद द्विवेदी ने शिक्षक नियुक्ति में एक शख्स पर फर्जी वाड़े का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को मीडिया से वार्ता करते हुए जानकारी दी। बताया कि मामला बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ा हुआ है।

राजकिशोर रिछारिया निवासी ग्राम हरदोई गूजर ने कूटरचित दस्तावेजों के सहारे और विभाग की मिलीभगत से कई वर्ष पूर्व मृतक आश्रित कोटे पर शिक्षक के रूप में नौकरी प्राप्त की है। जबकि सारे दस्तावेज कूटरचित एवं फर्जी हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि मैं स्वयं शिकायत शासन स्तर पर की थी, लेकिन जांच के खेल पर अधिकारी उक्त व्यक्ति को बचाने में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने बीते दिनों सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर राजकिशोर रिछारिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। जो सरकारी खजाने से हर महीने वेतन प्राप्त कर रहा है, लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे इस मामले में क्या एक्शन लेते हैं।


Related Articles

Back to top button