स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद सूर्यकुमार यादव रिकवरी मोड में
भारतीय टी20 कप्तान और तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एक सर्जरी के दौर से गुजरना पड़ा है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। सूर्यकुमार यादव ने अपना इलाज जर्मनी के म्यूनिख में कराया है।

स्पोर्ट्स हर्निया से वे परेशान थे, लेकिन आईपीएल 2025 के ठीक बाद वे लंदन गए और वहां उन्होंने इसकी सर्जरी कराई, जो सफल रही। वे अब इससे रिकवर होने की प्रक्रिया में हैं। सूर्यकुमार यादव ने लाइफ अपडेट देते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की।
सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर लंदन के एक हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “लाइफ अपडेट: पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी के बाद मैं ठीक होने की राह पर हूं। वापस आने का बेसब्री से इंतजार है।”

भारतीय टी20 टीम कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वैसे तो कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि वे कब तक मैदान पर वापसी करेंगे, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वे अगस्त तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे और प्रोफेशनल क्रिकेट के लिए तैयार होंगे।
वैसे भी अगस्त के पहले सप्ताह तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट होने नहीं वाली, क्योंकि भारतीय टीम अगस्त के पहले सप्ताह तक इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में बिजी रहने वाली है।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा। इसके बाद 17 अगस्त से भारतीय टीम को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है, जहां सीमित ओवरों की सीरीज खेली जाएगी।
पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी और फिर इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसी टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव नजर आ सकते हैं। स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद रिकवर होने में इतना ही समय लगता है। अगस्त के बाद से भारत को लगातार सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलनी है।



