Trending

ईरान पर कार्रवाई को लेकर ट्रंप की सराहना, नाटो प्रमुख मार्क रुटे के संदेश सार्वजनिक

वॉशिंगटन/द हेग : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर नाटो महासचिव मार्क रुटे के संदेश को साझा किया, जिसमें उन्होंने ईरान को लेकर ट्रंप की “निर्णायक कार्रवाई” की जमकर प्रशंसा की है।

मार्क रुटे ने अपने संदेश में लिखा, “ईरान में आपकी निर्णायक कार्रवाई के लिए बधाई और धन्यवाद। यह वास्तव में असाधारण था, जो कोई और करने की हिम्मत नहीं कर सकता था। इससे हम सभी अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।”

यह संदेश उस समय आया है जब ट्रंप नाटो शिखर सम्मेलन में भाग लेने द हेग जा रहे हैं।

रुटे ने एक अन्य संदेश में ट्रंप की उस ऐतिहासिक उपलब्धि की भी सराहना की, जिसमें उन्होंने नाटो देशों को सामूहिक रक्षा खर्च बढ़ाने के लिए सहमत किया। उन्होंने लिखा, “आप इस शाम द हेग में एक और बड़ी सफलता की ओर उड़ रहे हैं। यह आसान नहीं था, लेकिन हमने सभी को 5 प्रतिशत पर सहमत कर लिया है।”

यह बयान उस संभावित निर्णय की ओर इशारा करता है जिसमें नाटो के सभी सदस्य राष्ट्रों को अपनी जीडीपी का कम से कम 5 फीसदी रक्षा पर खर्च करने के लिए बाध्य किया जा सकता है।

ईरान पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रंप की रणनीति को मिली यह पहली बड़ी राजनयिक स्वीकृति है, जो इस बात का संकेत देती है कि उनकी सुरक्षा नीति अब केवल घरेलू राजनीति तक सीमित नहीं रही, बल्कि वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button