Trending

यमुनोत्री मार्ग पर चट्टान खिसकने से बच्ची की मौत, एक श्रद्धालु लापता

उत्तरकाशी : यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर नौ कैंची बैंड के निकट साेमवार काे अचानक चट्टान खिसकने से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक अन्य श्रद्धालु के लापता होने की सूचना है। घटना में घायल एक व्यक्ति को जानकी चट्टी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं, हालांकि लगातार बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को फिलहाल रोकना पड़ा है।मौके पर तैनात एसडीआरएफ ने महाराष्ट्र निवासी रशिक श्रद्धालु को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल भेजा, जबकि एक बच्ची का शव बरामद किया गया है।बड़कोट के पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र संवेदनशील है, यहां पूरी यमुना घाटी में आपदा से यात्रियों को सुरक्षित करने की जरुरत है।

Related Articles

Back to top button