बुमराह का आलोचकों को जवाब: जब तक भगवान चाहेंगे, खेलूंगा
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पहले टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेकर जसप्रीत बुमराह ने हर किसी को एक बार फिर बता दिया है कि क्यों उन्हें मौजूदा समय में दुनिया का नंबर-1 बॉलर कहा जाता है।

इंग्लैंड दौरे से पहले बुमराह की फिटनेस पर कई सवाल थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद वह कुछ समय तक क्रिकेट से दूर रहे और आईपीएल 2025 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की।
बुमराह के चोटिल होने के बाद उनकी खूब आलोचना हुआ। कहा जाने लगा कि अब उनका वापसी करना मुश्किल है, मगर इस गेंदबाज ने ना सिर्फ वापसी की बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ पंजा खोल रिकॉर्ड्स की बारिश की। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह काफी भड़के हुए दिखे।
उन्होंने कहा कि लोग जो लिखते हैं वह उनके हाथ में नहीं है। लोग कहते हैं कि वह 6 महीने या 8 महीने और खेलेंगे मगर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 साल पूरे होने को आए हैं। बुमराह ने कहा कि जब तक भगवान ने लिखा है तब तक वह खेलेंगे।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा, “लोग जो लिखते हैं वो तो मेरे हाथ में है नहीं। मैं किसी को सीख देने की कोशिश तो कर नहीं रहा कि मेरे बारे में ऐसे लिखो। हर कोई जो चाहे लिखने के लिए आजाद है। मैं समझता हूं कि हमारे देश में क्रिकेट बहुत लोकप्रिय है। मैं समझता हूं कि मेरे नाम से दर्शकों की संख्या बढ़ेगी। मैं समझता हूं, लेकिन आखिरकार इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर वो बात मेरे दिमाग में आती है तो मैं विश्वास करने लगूंगा। मैं चाहता हूं कि मैं जो विश्वास करता हूं वो चीज डिक्टेट करेगा। कोई और जो चाहता है मुझे वैसे खेलना चाहिए, मैं वैसा नहीं हूं। मुझे हमेशा से इंडिया के लिए खेलना था। मैं अपने विश्वास पर आया हूं। हर फॉर्मेट अपने विश्वास पर खेला हूं।
मेरे को लोगो ने सिर्फ ना ही बोला है। ‘6 महीने खेलेगो…8 महीने खेलेगो…’ गिनते-गिनते मेरे 10 साल पूरे होने को आए हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में। आईपीएल 12-13 साल से खेल रहा हूं। वेट करते रहो…मैं नहीं सोचने वाला उस चीज के बारे में। मैं अपना काम करता रहूंगा।” बुमराह बोले, “हर 3-4 महीने में आएंगा ‘अब जाएगा अब जाएगा।’
जब तक भगवान ने लिखा है तब तक खेलूंगा। अपना सबसे अच्छी तैयारी करता हूं फिर मैं भगवान पे छोड़ देता हूं।” बता दें, जसप्रीत बुमराह ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और रेड बॉल क्रिकेट में उन्हें 2018 में मौका मिला था। वह तीनों फॉर्मेट में मिलाकर अभी 450 के करीब विकेट चटका चुके हैं।



