Trending

जसप्रीत बुमराह : लीड्स में ‘पंजा’ मारकर बनाए ढेरों रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने लीड्स में उन्होंने पंजा खोलकर कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए। इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का जलवा लगातार देखने को मिल रहा है। लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने पंजा खोला और इस दौरान कई रिकॉर्ड्स उन्होंने बनाए और ध्वस्त किए।

साभार : गूगल

SENA देशों में यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के वसीम अकरम ने 146, अनिल कुंबले ने 141, ईशांत शर्मा ने 130 और मुथैया मुरलीधरन ने 125 विकेट इन देशों में निकाले थे।

भारत के लिए SENA देशों में पिछले पांच फाइव विकेट हॉल किसी सिर्फ जसप्रीत बुमराह के नाम हैं। लीड्स से पहले बीजीटी में पर्थ, ब्रिसबेन और मेलबर्न में उन्होंने पंजा खोला था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में पांच विकेट निकाले थे। इस दौरान अन्य कोई भारतीय पांच विकेट एक पारी में नहीं निकाल सका है। इस तरह बुमराह वन मैन आर्मी हैं।

जब से जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट डेब्यू किया है, तब से लेकर अब तक SENA देशों में वे 10 फाइव विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं, जबकि भारत के अन्य गेंदबाज मिलकर 10 बार फाइव विकेट हॉल टेस्ट क्रिकेट में हासिल कर पाए हैं। इस तरह बुमराह अकेले सब पर भारी हैं।

जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल प्राप्त करने के मामले में मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली है। उनसे आगे अब सिर्फ वसीम अकरम हैं। बुमराह और मुरली ने 10-10 बार और अकरम ने 11 बार फाइव विकेट हॉल SENA देशों में लिया है।

लीड्स टेस्ट की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह पहले एशियाई गेंदबाज बन गए, जिन्होंने SENA में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। वसीम अकरम ने 146 विकेट निकाले थे, लेकिन बुमराह उनसे आगे निकल गए हैं। इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट भी एशियाई गेंदबाज के तौर पर इन चार देशों में सबसे अच्छा है।

Related Articles

Back to top button