Trending

जसप्रीत बुमराह का जलवा: कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी, SENA देशों में 150 विकेट पूरे

स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की बेहतरीन शुरुआत की। बुमराह ने लीड्स में हो रहे टेस्ट में पांच विकेट हॉल हासिल किया।

साभार : गूगल

साथ ही उन्होंने विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉसिल करने के मामले में कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन 48 रन देकर तीन विकेट लिए जिसमें जो रूट का विकेट शामिल है। इसके बाद उन्होंने तीसरे दिन क्रिस वोक्स और जोश टंग का विकेट लेकर पांच विकेट हॉल पूरा किया।

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में अपना 14वां पांच विकेट हॉल हासिल किया, जबकि इनमें से 12 घर के बार आए हैं। लीड्स में बुमराह ने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में एशियाई गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम को भी पीछे छोड़ा।

जसप्रीत बुमराह सेना देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इंग्लैंड भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 465 रन पर ढेर हो गई।

इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने 106 रन की पारी खेली जबकि हैरी ब्रूक ने 99 और बेन डकेट ने 62 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए।

मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट हासिल किए। पहली पारी में 471 रन बनाने वाले भारत को छह रन की बढ़त मिली। क्रिस वोक्स (18) और जॉश टंग (11) को बुमराह ने बोल्ड कर इंग्लैंड की पहली पारी का 100.4 ओवर मे 465 के स्कोर पर अंत कर दिया।

विदेशी टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी

12 जसप्रीत बुमराह (34 टेस्ट)

12 कपिल देव (66)

9 इशांत शर्मा (63)

8 जहीर खान (54)

7 इरफान पठान (15)

Related Articles

Back to top button