एआई मॉडल के प्रशिक्षण में कॉपीराइट संरक्षण से जुड़े केंद्र सरकार की पहल का स्वागत

राघवेंद्र प्रताप सिंह: डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग की ओर से अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक और कॉपीराइट के अंतः संबंधों की समीक्षा करने की पहल का स्वागत किया है। इसी के साथ डीएनपीए ने इससे जुड़े मामलों में हितधारकों के सुझावों और चिंताओं को आमंत्रित करने की सरकार के कदम की भी सराहना की है।
डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन मजबूती से यह मानता है कि डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स की सामग्री को बिना उनकी अनुमति के एआई ट्रेनिंग और जेनरेटिव एआई एप्लिकेशन्स (जैसे कि सर्च असिस्टेंस या जानकारी संग्रहण) के लिए इस्तेमाल करना कॉपीराइट का उल्लंघन है। “
कंटेंट प्रोड्यूसर्स को उचित मुआवजा मिलना जरूरी ‘ : संगठन ने इस बात पर भी जोर दिया है कि डिजिटल परिदृश्य में ‘कंटेंट प्रोड्यूसर्स’ के अधिकारों को मान्यता दी जानी चाहिए और उन्हें उचित मुआवजा भी मिलना चाहिए। डीएनपीए ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से इस दिशा में उठाया गया कोई भी कदम देश में डिजिटल न्यूज मीडिया क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बेहद जरूरी है।



