Trending

खेत में अधेड़ ने गोली मारकर की खुदकुशी

फिरोजाबाद : थाना पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार देर रात खेत की रखवाली कर रहे अधेड़ ने खुद को असलाह से गोली मार कर खुदकुशी कर ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है और घटना की जांच में जुट गई है।

थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव गढ़ी निर्भय निवासी सर्वेश कुमार (45) एक कांच फैक्टरी में काम करते थे। शुक्रवार को परिवार में उनके रिश्ते के भाई की बरसी थी। रात 11 बजे करीब वह बरसी में शामिल होने के बाद घर के पीछे 50 मीटर दूर स्थित खेत पर सोने चले गए। शनिवार को छोटे भाई की बेटी लक्ष्मी खेत गई तो देखा कि सर्वेश का शव चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा हुआ है। उसने घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर ग्रामीणों की भी भीड़ जमा हो गई। मौके पर मृतक की पत्नी नीरज देवी, दो बेटे संदीप, रंजीत और बेटी सरिता सहित परिवार के लोग पहुंच गए।

शव के पास ही तमंचा पड़ा था। गोली कान के नीचे लगी थी। सूचना पर एएसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, सीओ अंबरीश कुमार, थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा व टूंडला इंस्पेक्टर अंजीश कुमार मौके पर पहुंच गए। फील्ड यूनिट व फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए।

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि अधेड़ खेत की रखवाली कर रहा था। तभी उसने खुद को असलाह से गोली मारकर आत्महत्या की है। घटना की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button