Trending

आग्नेयास्त्र के साथ नामजद अपराधी गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ एक नामजद अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम मोहम्मद सौफीक है। वह नक्सलबाड़ी के तोताराम जोत का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार देर रात को पुलिस को गुप्त सुचना मिली की नक्सलबाड़ी के रथखोला रेलगेट संलग्न इलाके में आग्नेयास्त्र के साथ एक व्यक्ति घूम रहा है। सूचना पर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर उसे पकड़ लिया। जब उसकी तलाश ली तो उसके पास से आग्नेयास्त्र और दो राउंड कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार बदमाश नामजद अपराधी है। उस पर तोताराम जोत की एक महिला को आग्नेयास्त्र के साथ धमकाने का आरोप लगा था। तब से वह फरार चल रहा था। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button