Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के भाई ने राजा का परिवार का दिया साथ, कही ये बड़ी बात

बीएस राय: इंदौर में अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पांच लोगों में शामिल सोनम रघुवंशी के भाई ने बुधवार को पीड़ित परिवार का समर्थन किया और उन्हें न्याय दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने की कसम खाई।
सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी भावुक होकर राजा रघुवंशी के घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। परिवार के दुख को साझा करते हुए उन्होंने राजा की मां उमा को गले लगाया और रो पड़े। राजा रघुवंशी (29) और सोनम की शादी 11 मई को यहीं हुई थी। 23 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए राजा लापता हो गए थे।
2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में राजा का शव मिला था। सोनम, जिसे पहले मेघालय में लापता बताया गया था, रविवार रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई, जहां उसने अपने कथित साथियों आकाश राजपूत (19), विशाल सिंह चौहान (22) और आनंद कुर्मी को रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किए जाने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया।
कथित साजिशकर्ता राज सिंह कुशवाह (21) को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। राजा रघुवंशी के घर जाने के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए गोविंद ने कहा, “मैंने घोषणा की है कि मैं राजा के परिवार के साथ हूं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ूंगा।” उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनकी बहन सोनम ने अपना अपराध स्वीकार किया है या नहीं।
उन्होंने कहा, “सोनम से मेरी मुलाक़ात सिर्फ़ दो मिनट के लिए हुई थी, जब वह मेघालय पुलिस की हिरासत में थी। मैं उससे ज़्यादा बात नहीं कर पाया। उसने मेरे सामने अपना अपराध स्वीकार नहीं किया।” राजा रघुवंशी हत्याकांड में राज कुशवाह की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘राज सिर्फ़ हमारा कर्मचारी था।’
आरोपी सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। वह फ़र्नीचर में इस्तेमाल होने वाली लेमिनेशन शीट का पारिवारिक व्यवसाय संभालती थी।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, राज कुशवाह, जो कथित तौर पर सोनम के साथ प्रेम संबंध में था और राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने का आरोपी है, 12वीं की पढ़ाई छोड़ चुका है और सोनम के परिवार के स्वामित्व वाली लेमिनेशन शीट इकाई में अकाउंटेंट के तौर पर काम करता था।
