Trending

ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’, नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ 19 अप्रैल को रिलीज होने के बाद 5 जून से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। फिल्म को हिंदी और तेलुगु में ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे कई दिग्गज कलाकार हैं।

सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद ‘जाट’ अब नेटफ्लिक्स पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। 100 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर सनी देओल एक खास वीडियो शेयर कर ओटीटी रिलीज होने की घोषणा की गई है। बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब फिल्म ओटीटी पर देखी जा सकेगी।–

Related Articles

Back to top button