Trending

बलिया : पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली

बलिया : दवा व्यपारी अरुण गुप्ता पर जानलेवा हमले में शामिल पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने बुधवार की रात करीब एक बजे मुठभेड़ में दबोच लिया। बदमाश पुलिस पर फायर कर भाग रहा था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है।

एएसपी कृपाशंकर ने गुरुवार सुबह बताया कि शहर कोतवाली के एससी कॉलेज चौराहा थाना कोतवाली पर चैकिंग के दौरान काले रंग की मोटरसाइकिल से जा रहे एक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल चालक बिना रुके तेजी से एससी कॉलेज चौराहे से दाहिने ओर मुड़कर काजीपुर रेलवे क्रॉसिंग फाटक की ओर भागने लगा। जिसको थाना कोतवाली पुलिस द्वारा रुकने की चेतावनी दिया गया परन्तु मोटरसाइकिल चालक रुका नहीं, बल्कि और तेज गति से भागने लगा। पुलिस ने संदिग्ध का पीछा किया और उसे घेरने का प्रयास किया तो वह अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को तत्काल इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश का नाम रोहित वर्मा उर्फ सरल पुत्र स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद वर्मा है जो देवरिया कला थाना फेफना का रहने वाला है। एएसपी ने कहा कि बीते 21 मई को दवा व्यापारी अरुण गुप्ता को गोली मारने के आरोप में जांच में इसका नाम प्रकाश में आया था। 28 मई को माल्देपुर पर पुलिस मुठभेड़ में भी शामिल था। हालांकि अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया था। घायल बदमाश रोहित वर्मा बलिया रेलवे स्टेशन से मोटरसाइकिल चोरी कर बिहार निकलने की फिराक में था। पकडे़ गये घायल बदमाश रोहित वर्मा के कब्जे से एक देसी पिस्टल, एक खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस, 27 सौ रूपये व चोरी की काले रंग की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गौरतलब है कि रोहित वर्मा उर्फ सरल पर 25 हजार का इनामी अपराधी था।

Related Articles

Back to top button