Trending

पत्नी की मौत के गम में युवक ने की आत्महत्या

जालौन : उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित नया पटेल नगर में बुधवार काे युवक प्रदीप(36) ने पत्नी की माैत के गम में आत्महत्या कर ली। युवक का शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

जेल चौकी प्रभारी शीलवंत सिंह ने बताया कि नया पटेल नगर में रहने वाला प्रदीप कुमार अहिरवार ने कुछ साल पहले प्रेम विवाह किया था। प्रदीप के दो नाबालिग बच्चे हैं। करीब सात महीने पहले उसकी पत्नी की लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से वह गहरे अवसाद में चला गया था। वह सोशल मीडिया पर अक्सर दुखभरी पोस्ट्स शेयर करता रहता था, जिससे उसके मानसिक संतुलन के बिगड़ने का अंदाजा लगाया जा सकता था।

प्रदीप की मां दाेनाें बच्चाें काे लेकर पिरौना गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। घर में केवल वह, उसका भाई और भाभी मौजूद थे, जो दूसरे कमरे में थे। इसी दौरान प्रदीप ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच की। पता चला कि पत्नी की गम में प्रदीप ने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button