Trending

अमनदीप ड्राल ने हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 7वें चरण में जीता सीजन का पहला खिताब

मैसूरु : देश की सबसे सफल महिला गोल्फरों में से एक अमनदीप ड्राल ने एक बार फिर अपना विजयी प्रदर्शन जारी रखते हुए हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (हीरो डब्ल्यूपीजीटी) के 7वें चरण में खिताब अपने नाम किया। उन्होंने जयचमराज वाडियार गोल्फ क्लब में आयोजित इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरे दिन 1-ओवर 71 का स्कोर कार्ड किया और 3-ओवर 213 के कुल स्कोर के साथ दो शॉट की बढ़त से जीत दर्ज की। यह जीत लगभग 15 महीने बाद आई है, पिछली बार अमनदीप ने मार्च 2024 में खिताब जीता था।

अमनदीप 2015 से हर साल कम से कम एक खिताब जीतने वाली खिलाड़ी हैं, जो उन्हें हीरो टूर की सबसे स्थिर और भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक बनाता है। इस सीजन में वह चौथी अलग विजेता बनी हैं, इससे पहले वाणी कपूर (3 बार), स्नेहा सिंह (2 बार) और रिया पुर्वी सरवनन खिताब जीत चुकी हैं।

अमनदीप ने 71-71-71 के स्कोर के साथ टूर्नामेंट समाप्त किया, वहीं रिधिमा दिलावरी ने अंतिम दिन 1-अंडर 69 का बेहतरीन प्रदर्शन कर कुल 5-ओवर स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। पूरे सप्ताह भारी बारिश और कठिन हालातों के बीच रिधिमा का 69 का स्कोर सबसे उल्लेखनीय रहा।

वाणी कपूर, जिन्होंने चौथा, पांचवां और छठा चरण जीता था, उन्होंने अंतिम दिन 73 का स्कोर किया और रिया पुर्वी सरवनन के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहीं। वाणी ने 71-72-73 जबकि रिया ने 72-68-76 का स्कोर बनाया।

अमनदीप, जो पहले हीरो महिला इंडियन ओपन की उपविजेता रह चुकी हैं, लेडीज यूरोपीय टूर में वापसी की कोशिश में लगी हैं, जहाँ वह पिछले साल कार्ड गंवा चुकी थीं।

अंतिम राउंड में वह रिया से दो शॉट पीछे थीं, लेकिन पहले होल में बर्डी और रिया की दूसरे होल में बोगी ने दोनों को बराबरी पर ला दिया। उसके बाद मुकाबला उतार-चढ़ाव भरा रहा। 13वें होल पर रिया की पांचवीं बोगी से दोनों फिर बराबरी पर आ गए। 17वें होल पर रिया ने डबल बोगी की और 18वें पर भी बोगी की, जिससे वह शीर्ष से बाहर हो गईं, जबकि अमनदीप ने अंतिम सात होलों में लगातार पार स्कोर कर खिताब पर कब्जा जमाया।

शीर्ष-10 में अन्य स्थानों पर खुशी खानिजाउ (69) और जैस्मिन शेखर (71) संयुक्त रूप से पांचवें, अनन्या गर्ग (70) और विद्यात्रि उर्स (75) संयुक्त सातवें, लावण्या जादोन (72) आठवें और आस्था मदान (74) व नेहा त्रिपाठी (75) संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर रहीं।

Related Articles

Back to top button