Trending

युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी

मीरजापुर : मड़िहान थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में गुरुवार की सुबह एक किशोर लहूलुहान हालत में अचेत मिला है। उसके सिर पर धारदार हथियार के गहरे घाव और गला दबाने के स्पष्ट निशान देखकर गांव में सनसनी फैल गई।

घटना सुबह करीब छह बजे की है, जब गांव के लोग दिन की शुरुआत हाेने पर अपने अपने कार्य के लिए निकल रहे थे। रास्ते में रोहित (17) काे अचेत अवस्था में खून से लथपथ देख उसके पिता बाबूलाल को जानकारी दी। माैके पर परिजन पहुंचे और बेटे को सीएचसी राजगढ़ लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि पूछताछ में परिजनाें से पता चला है कि बेटा रोहित बुधवार रात एक बारात में रोशनी के लिए रोड लाइट का गमला उठाने गांव के अन्य मजदूरों के साथ सेमरी गांव गया था। लेकिन सुबह गांव लौटते वक्त उसके साथ क्या हुआ, यह उन्हें जानकारी नहीं है। घटनास्थल मड़िहान हाेने के चलते राजगढ़ थाना पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद मामले की रिपाेर्ट ट्रांसफर कर दी है। मड़िहान पुलिस जांच कर

आगे की कार्रवाई कर रहा है।

Related Articles

Back to top button