Trending

नशीली चाय पिलाकर उड़ाया था वाहन, चार गिरफ्तार

मीरजापुर : चाय पीना हमेशा सुकून देता है, लेकिन राजगढ़ में तीरथ प्रसाद केवट के लिए यह चाय ज़िंदगी की सबसे महंगी चाय साबित हुई। सिंगरौली (मध्य प्रदेश) निवासी तीरथ को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया गया और उसकी पिकअप गाड़ी लेकर आरोपी रफूचक्कर हो गए। लेकिन इस शातिर गिरोह की किस्मत ज्यादा दिनों तक नहीं चली।

राजगढ़ पुलिस ने घटना के महज कुछ हफ्तों बाद ही मामले का खुलासा करते हुए चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपित बोलोरो और बाइक सहित चोरी किए गए वाहनों को अलग-अलग पार्ट्स में काटकर बेचने की फिराक में थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवकुमार सिंह व प्रेमशंकर भारती (दोनों निवासी मिर्जामुराद, वाराणसी) और रोहित सरोज व नीरज सरोज (दोनों निवासी जगरनाथपुर, भदोही) शामिल हैं। यह गैंग सीमावर्ती जिलों में सक्रिय था और नशीली चीज़ें खिलाकर वाहनों की चोरी को अंजाम देता था।

पुलिस की छापेमारी में चोरी की एक बोलोरो, एक मोटरसाइकिल और वाहनों के कई महत्वपूर्ण पुर्जे जैसे चेचिस, बाडी, चार साकर, कमानी, दो बीम, बोनट, बाडी बम्पर, गियर लिवर आदि बरामद किए गए हैं। वाहन चोरों ने वाहन को टुकड़ों में काटने की पूरी तैयारी कर रखी थी।

पुलिस को मिली पक्की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना राजगढ़ के थानाध्यक्ष महेन्द्र पटेल, उपनिरीक्षक कमलेश कुमार यादव और उपनिरीक्षक पुरंजर चौबे की टीम ने यह सफलता हासिल की।

Related Articles

Back to top button