नेशनल हेराल्ड मामला: राहुल-सोनिया के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, विरोध करने सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस (National Herald case: ED files chargesheet against Rahul-Sonia, Congress will take to the streets to protest)

बीएस राय। कांग्रेस ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की निंदा की और इस “कठोर” कार्रवाई के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की। AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी कहा कि 1938 में जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित नेशनल हेराल्ड ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ एक शक्तिशाली आवाज के रूप में काम किया था।

कार्रवाई को “कठोर” बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने “मनमाने और अन्यायपूर्ण” तरीके से नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त की है। उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के खिलाफ आरोपपत्र को “राजनीति से प्रेरित” बताया।

वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, “यह (नेशनल हेराल्ड) न्याय, स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक आदर्शों के लिए खड़ा था – ऐसे मूल्य जो आज भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का मार्गदर्शन करते हैं।”

उन्होंने कहा, “तथाकथित कार्रवाई कोई नियमित कानूनी प्रक्रिया नहीं है। यह कानून के शासन के नाम पर राज्य प्रायोजित अपराध है – लोकतांत्रिक विपक्ष को चुप कराने के उद्देश्य से राज्य संस्थाओं का घोर दुरुपयोग।” वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ शासन ने प्रतिशोध की राजनीति में सभी सीमाएं पार कर ली हैं, कांग्रेस नेतृत्व को डराने और परेशान करने के लिए जांच एजेंसियों को हथियार बना रही है।

उन्होंने दावा किया कि इस तरह के “सत्ता के खुलेआम दुरुपयोग” को लेकर भारत के लोगों में व्यापक गुस्सा है और कांग्रेस लोकतांत्रिक तरीकों से इस सार्वजनिक आक्रोश को आवाज देगी। वेणुगोपाल ने कहा, “पार्टी बुधवार को राज्य मुख्यालयों पर प्रवर्तन निदेशालय कार्यालयों और जिला स्तर पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी।”

उन्होंने कहा, “सभी वरिष्ठ राज्य नेता, विधायक, सांसद, फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता संबंधित प्रदेश कांग्रेस समितियों द्वारा समन्वित किए जा रहे इन राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शनों में भाग लेंगे। ये प्रदर्शन भय और उत्पीड़न की राजनीति के खिलाफ खड़े होने के हमारे सामूहिक संकल्प की एक शक्तिशाली अभिव्यक्ति होंगे।” ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने संज्ञान के बिंदु पर 9 अप्रैल को दाखिल आरोपपत्र की जांच की और मामले को आगे की कार्यवाही के लिए 25 अप्रैल को सूचीबद्ध किया। आरोपपत्र में सुमन दुबे और कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का भी नाम आरोपी के तौर पर दर्ज है।

ईडी के विशेष सरकारी वकील एनके मट्टा ने धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 3 (धन शोधन) और 4 (धन शोधन के लिए सजा) के तहत यह आरोपपत्र दाखिल किया है। वेणुगोपाल ने कहा, “यह एकजुट होने का निर्णायक क्षण है – हमारे लोकतंत्र की रक्षा करने, संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने और साहस के साथ अत्याचार का सामना करने के लिए।”

Related Articles

Back to top button