एक बार फिर पंत का बल्ला खामोश, उम्मीदों पर फेर दिया पानी
लखनऊ। 0, 15, 2, 2 — ये आंकड़े किसी युवा या नए खिलाड़ी के नहीं, बल्कि स्टार भारतीय बल्लेबाज और लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के हैं।

इकाना स्टेडियम में, अपने घरेलू मैदान पर, एक बार फिर पंत का बल्ला खामोश रहा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जब निकोलस पूरन जल्दी आउट हो गए, तब दर्शकों की निगाहें पंत पर थीं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
मुंबई के खिलाफ मुकाबले में पंत 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने क्लीन बोल्ड कर लखनऊ को तीसरा झटका दिया। हार्दिक की गेंद पर ही निकोलस पूरन आउट हुए थे, जिससे लखनऊ ने 91 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया।
आईपीएल 2025 का यह सीजन पंत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। चार मुकाबलों में उन्होंने कुल 19 रन बनाए हैं। एक ऐसे खिलाड़ी से जिसकी कीमत 27 करोड़ रुपये हो और जो टीम की कप्तानी भी कर रहा हो, उससे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद शायद ही किसी ने की थी।
पंत के आउट होने के बाद इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स के फैंस मायूस दिखे। कई फैंस ने कहा कि उन्हें पंत से इस सीजन बड़ी पारियों की उम्मीद थी, लेकिन हर मैच में फ्लॉप शो ने गहरी निराशा दी है।
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। हालांकि, अब तक के चार मैचों में उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। उन्होंने कुल 19 रन बनाए हैं, जिससे प्रति रन लागत लगभग 1.59 करोड़ रुपये बैठती है।



