फेडरल बैंक का जून तिमाही में मुनाफा 64 फीसदी बढ़कर 600.66 करोड़ रुपये पर

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 64 फीसदी बढ़कर 600.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शेयर बाजार को दी सूचना में फेडरल बैंक ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका मुनाफा 64 फीसदी बढ़कर 600.66 करोड़ रुपये रहा है जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 367.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि, इससे पिछले (जनवरी-मार्च) तिमाही में बैंक को 540.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

फेडरल बैंक के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के दौरान इसकी कुल आय बढ़कर 4,081.48 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 4,003.97 करोड़ रुपये थी। इसी तरह बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) 30 जून, 2022 तक घटकर सकल अग्रिम का 2.69 फीसदी रह गई, जो जून, 2021 के अंत में यह 3.50 फीसदी थी। इस दौरान बैंक का फंसा कर्ज घटकर 4,155.33 करोड़ रुपये रह गया, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की जून तिमाही के अंत में यह 4,649.33 करोड़ रुपये था। इसके अलावा समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का फंसा कर्ज घटकर 166.68 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 639.94 करोड़ रुपये था।

Related Articles

Back to top button