अमरनाथ से आईटीबीपी ने 15 हजार लोगों को निकाला सुरक्षित

नई दिल्ली। अमरनाथ गुफा के समीप शुक्रवार शाम अचानक बादल फटने की वजह से आए बाढ़ में 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं अमरनाथ यात्रा हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि आईटीबीपी ने अमरनाथ से अबतक करीब 15,000 लोगों को सुरक्षित निकाला है।

पांडेय ने कहा कि घायल मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है। बाढ़ की वजह से पवित्र गुफा क्षेत्र के पास फंसे अधिकांश श्रद्धालुओं को पंजतरणी में भेज दिया गया है।

हालात को देखते हुए स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, कश्मीर ने कर्मचारियों के सभी अवकाश रद्द कर दिए और उन्हें तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।

Related Articles

Back to top button