Trending

आईपीएल 2025 के लिए अंपायर पैनल का ऐलान

आईपीएल के नए सत्र के लिए अंपायर पैनल की घोषणा हो गई है। इस बार बीसीसीआई सात नए भारतीय अंपायरों को अवसर दे रही है। इन अंपायरों के नाम हैं स्वरूपानंद कन्नूर, अभिजीत भट्टाचार्य, पाराशर जोशी, अनीश सहस्रबुद्धे, केयुर केलकर, कौशिक गांधी और अभिजीत बेंगरी।

साभार : गूगल

अनुभवी अंपायर एस रवि और सीके नंदन आईपीएल 2025 में अंपायरों के मेंटॉर होंगे। आईपीएल के नए सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में केकेआर और आरसीबी के बीच होगा।

आईपीएल में नए अंपायरों को मौका देने के पीछे बीसीसीआई का तर्क है कि इससे उन्हें हाई प्रोफाइल और प्रेशर वाले मैचेज का अनुभव होगा। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अंपायरों में शामिल कौशिक गांधी तमिलनाडु के पूर्व क्रिकेटर हैं। वह 34 फर्स्ट क्लास मैचों में हिस्सा ले चुके हैं।

बतौर अंपायर उनका यह दूसरा ही सीजन है, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। अब तक कौशिक महिला इंटरनेशनल मैचों और महिला प्रीमियर लीग में अंपायरिंग कर चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय अंपायरों में इस बार श्रीलंका के कुमार धर्मसेना आईपीएल मैचों में अंपायरिंग करते नजर नहीं आएंगे।

इसके अलावा आईपीएल 2024 में अंपायरिंग करने वाले अनिल चौधरी भी इस बार नहीं दिखेंगे। अनिल चौधरी ने टीवी कमेंट्री का रुख कर लिया है। इस बार तन्मय श्रीवास्तव भी आईपीएल में अंपायरिंग करते नजर आ सकते हैं। पिछले दिनों यूपीसीए ने इस बात का ऐलान किया था कि तन्मय को इस आईपीएल में अंपायरिंग की जिम्मेदारी मिली।

Related Articles

Back to top button