आलिया भट्ट की ‘डार्लिंग्स’ का दमदार टीजर आउट

आलिया भट्ट की आगामी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का टीजर मंगलवार को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है । आलिया भट्ट ने इस फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-‘यह केवल टीज है डार्लिंग्स।’

फिल्म का यह टीजर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।1 मिनट 40 सेकंड के इस टीजर में फिल्म की कहानी को मेंढक और बिच्छू की एक कहानी के जरिए बताने की कोशिश की जा रही है।टीजर में आलिया भट्ट कभी एक छोटी बच्ची की तरह हंसती खिलखिलाती दिखती हैं तो कभी वह सीरियस और गुस्से में नजर आती हैं। टीजर से साफ है कि आलिया के कैरक्टर में अलग-अलग कई लेयर्स हैं जो यकीनन हैरान करने वाले लग रहे हैं। टीजर में उनके साथ शेफाली शाह भी नजर आ रही हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार डार्लिंग्स में माँ बेटी की कहानी दिखाई जायेगी। फिल्म में आलिया भट्ट और शेफाली शाह के अलावा विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू नजर आएंगे। इसका निर्देशन जसमीत के रीन ने किया है। जबकि गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा इसे संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर इसी साल 5 अगस्त को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button