आईसीपी रुपईडीहा में मना अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आईसीपी रुपईडीहा में महिला कर्मियों की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का समारोह आईसीपी रुपईडीहा के सभागृह में आयोजित किया गया जिसमें लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत कार्य कर रही भारत सरकार के कस्टम सब इमीग्रेशन एवं प्लांट क्वॉरेंटाइन के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा नेपाल के महिला कर्मियों ने एवं महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया|

इस अवसर पर नेपाल से आई सामाजिक कार्यकर्ता सरिता वैश्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की नारी अबला नहीं सबला हो रही है फिर भी हमारे नेपाल में महिलाओं के एंपावरमेंट के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है|

भारतीय कस्टम विभाग के अधीक्षक पंकज मणि त्रिपाठी ने इस अवसर पर बोला कि लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया रुपया के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए समारोह का आयोजन एक सराहनीय कदम है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह काम है हम आशा करते हैं कि इस छत के नीचे कार्य कर रहे समस्त महिला कर्मियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा|

आईसीपी नेपाल की कार्यालय प्रभारी करुणा चौधरी ने अपने विचार नेपाली भाषा में व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हमें अवसर मिला जिसके लिए हम लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आभारी हैं| एस एस बी कंपनी कमांडर भारत पाठक ने इस अवसर पर कहा कि सब की महिलाएं ड्यूटी के साथ-साथ खेल जगत में भी अपना परचम लहरा रही हैं|

रुपईडीहा पत्रकार संघ के अध्यक्ष समाजसेवी संजय वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के आयोजन की बधाई दी और आशा व्यक्त की की लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के महिलाओं सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे| मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य ने नारी शक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि समाज की सृष्टि में विशेष योगदान है |

लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा भारत और नेपाल की महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में एक साथ सहभागिता देख कर हार्दिक प्रसन्नता हो रही है जिसकी मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं एवं आईसीपी रुपईडीहा के आयोजकों को बधाई देता हूँ लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के आईसीपी रुपईडीहा के प्रबंधक ने इस अवसर पर कहा कि 2025 के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जो थीम है एक्सीलरेट एक्शन यह तभी संभव है जब जेंडर इक्वलिटी का समाज के हर वर्ग ख्याल रखें पहली बार 1975 में यूनाइटेड नेशन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की घोषणा की थी आज का नारा है एंपावर इंस्पायर एवं एलीवेट भारतीय नारी आज हर क्षेत्र में पहचान बना रही है|

इस अवसर पर महिलाओं में नेपाल से करुणा चौधरी, सरिता वैश्य , सोनाली गुप्ता ज्योति कुमारी वैश्य आरती वैश्य एवं माहेश्वरी भट्ट, लैंड पोर्ट अथॉरिटी की रेनू वर्मा, साधना मिश्रा, दिव्या वर्मा ,प्यारा देवी, पूनम वर्मा ,लक्ष्मी मिश्रा, रीता कुमारी, रक्षा कुमारी ,अनु राव, चित्र देवी एस एस बी से रंजन कुमारी, बिजोयता , मृदुल वीवी, एस बिनोदनी देवी एवं अंजू शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के समारोह में शिरकत की| अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सुधीर शर्मा ने किया इसके

Related Articles

Back to top button