Trending

चैंपियंस ट्रॉफी : खिताब के लिए भारत और न्यूजीलैंड होंगे आमने-सामने

रविवार रात चैंपियंस ट्रॉफी का नया विजेता तय हो जाएगा। 25 साल पहले भी न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर अपना पहला आईसीसी खिताब जीता था। हालांकि उसके बाद कभी वह दोबारा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नहीं पहुंचे थे, लेकिन भारत को ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में हराकर उन्होंने अपना दूसरा आईसीसी खिताब जीता था।

साभार : गूगल

भारत ने फाइनल का सफर अपराजित रहते हुए तय किया है तो न्यूजीलैंड को इसी मैदान पर पिछले रविवार भारत के ही हाथों हार मिली थी। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो न्यूजीलैंड ने लाहौर में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर फाइनल का सफर तय किया है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 12 बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में टक्कर हो चुकी है, और दोनों टीमों के बीच आंकड़ा भी बराबर है। बात अगर वनडे विश्व कप की करें तो यहां इन दोनों के बीच हुए 10 मुकाबले में पांच बार बाजी भारत ने मारी है, तो न्यूजीलैंड भी पांच बार विजेता रहा है।

2023 वनडे विश्व कप में तो दो बार भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने आए थे – एक बार ग्रुप स्टेज में और दूसरी बार सेमीफाइनल में भी हुई थी टक्कर। दोनों ही मर्तबा भारतीय टीम के सिर बंधा था जीत का सेहरा। बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो इन दोनों के बीच दो बार टक्कर हुई है। एक बार जहां 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर न्यूजीलैंड पहली और इकलौती बार चैंपियन बना था।

तो इसी प्रतियोगिता के ग्रुप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को दी थी मात। कहा जा रहा है कि दुबई की परिस्थितियां और एक ही जगह सारे मैच खेलने का एडवांटेज भारत को मिल रहा है। दुबई में तो आज तक भारत को कभी वनडे में हार नहीं मिली है। भारत ने 10 मैच खेले हैं जिसमें 9 में जीत मिली है तो एक मैच टाई रहा था।

दुबई की धीमी पिच पर भारतीय स्पिनरों का बोलबाला रहा है। लेकिन गौर करने वाली बात ये भी है कि न्यूजीलैंड के पास भी इन पिचों के मुताबिक शानदार स्पिन आक्रमण है। पिछले रविवार को भारत के खिलाफ भी उन्होंने इसी मैदान पर खेला था – उस मैच में की गई गलतियों से वह सबक लेकर उतरेंगे। उनके पास मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स के तौर पर स्पिन तिकड़ी भी मौजूद है जो इन पिचों का बखूबी इस्तेमाल करना जानते हैं।

अब तक ये देखा गया है कि यहां टॉस खास महत्व नहीं रखता, वैसे भी रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से एक भी टॉस नहीं जीता है। इस प्रतियोगिता में भी भारत पहले खेलते हुए और चेज करते हुए – दोनों ही तरह से मैच जीतता आ रहा है।

संभावित भारत XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

संभावित न्यूजीलैंड XI

विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमीसन, मैट हेनरी/नेथन स्मिथ/जेकब डफी, विलियम ओ’रुर्क

Related Articles

Back to top button