Trending

प्रणव वेंकटेश ने जीता विश्व जूनियर चैंपियनशिप का खिताब

शतरंज में भारत को एक और विजेता मिल गया है। इस बार यह कारनामा किया है प्रणव वेंकटेश ने। प्रणव ने विश्व जूनियर चैंपियनशिप का खिताब जीता।

साभार : गूगल

उन्होंने शुक्रवार को मोंटेनेग्रो के पेट्रोवाक में 11वें और अंतिम दौर में स्लोवेनिया के मैटिक लेवरेंसिक के खिलाफ ड्रॉ खेलकर यह अंडर-20 चैंपियनशिप जीत ली। भारतीय शतरंज के लिए यह एक शानदार दिन रहा क्योंकि अरविंद चितंबरम ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़कर प्राग मास्टर्स जीता।

2024 में चेन्नई इंटरनेशनल में चैलेंजर्स वर्ग जीतने वाले वेंकटेश ने दुनिया के जूनियर खिलाड़ियों के बीच शानदार प्रदर्शन जारी रखा और पूरे टूर्नामेंट के दौरान विजयी रहे। भारतीय खिलाड़ी ने कुल सात जीत और चार ड्रॉ के साथ संभावित 11 में से नौ अंक हासिल किए।

जब अंतिम दौर की जोड़ियों का ऐलान हुआ तो तो यह स्पष्ट था कि वेंकटेश के लिए ड्रॉ ही काफी होगा। महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने वेंकटेश की इस उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने अपने ‘एक्स’ पर लिखा कि विश्व जूनियर चैंपियन प्रणव वेंकटेश को बधाई। वह शानदार फॉर्म में हैं। वह लगातार अपने खेल का विश्लेषण करते हैं, सुझाव देते हैं और फीडबैक लेते हैं। आप विश्व जूनियर चैंपियंस की एक बहुत ही प्रतिष्ठित पंक्ति में शामिल हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button