नोएडा : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा घायल

नोएडा। नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई है, जिसमें 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। ये बदमाश हरियाणा के रहने वाले हैं, जो स्नेचिंग और अन्य घटनाओं को अंजाम देते थे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा सेक्टर-44 के सामने चेकिंग की जा रही थी, तभी पुलिस टीम ने एमिटी गोल चक्कर की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया। इस पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की और सेक्टर-98 की तरफ भागने का प्रयास किया।

पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान विजय, निवासी ग्राम सरूरपुर, थाना सदर, जिला फरीदाबाद, हरियाणा (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, दूसरे बदमाश नौशाद उर्फ टोला, निवासी मोरना, थाना सेक्टर-24, नोएडा (उम्र 22 वर्ष) को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

बदमाशों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर), नोएडा में विभिन्न स्थानों से राह चलते लोगों से छीने गए 8 मोबाइल फोन, 1 अवैध तमंचा, और 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास होने की जानकारी सामने आई है, और ये दोनों शातिर अपराधी हैं, जो राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाते थे।

घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अब इन बदमाशों के आपराधिक इतिहास और अन्य मामलों की जानकारी जुटा रही है। यह शातिर बदमाश दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा और गाजियाबाद में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस इनकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी।

Related Articles

Back to top button