Trending

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन को आईसीसी से मिली राहत

बायें हाथ के ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन के गेंदबाजी एक्शन को आईसीसी ने ब्रिसबेन में कराये गए टेस्ट के बाद क्लीन चिट दे दी। श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने दूसरे टेस्ट के दौरान उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत हुई थी।

@ICC

आईसीसी से गेंदबाजी एक्शन को वैध ठहराये जाने के बाद वह इस साल के आखिर में वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे पर खेलने जा सकते हैं। आईसीसी ने बयान में कहा,‘‘कुहनेमन का एक्शन वैध लग रहा है और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रख सकते हैं।’’

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के आला अधिकारी बेन ओलिवर ने भी कहा ,‘‘ हमें खुशी है कि मैट का मसला सुलझ गया है। उसके लिये यह कठिन समय था लेकिन उसने इसका बखूबी सामना किया। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट पूरी तरह से उसके साथ है और अब वह नये आत्मविश्वास के साथ अंतरराष्ट्रीय कैरियर में आगे बढ सकता है।’’

Related Articles

Back to top button