Trending

चैंपियंस ट्रॉफी : बारिश के चलते दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द

चैंपियंस ट्रॉफी का 7वां मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया है। लगातार हो रही बारिश और गीले मैदान की वजह से इस मैच में टॉस भी संभव नहीं हो पाया।

@ProteasMenCSA

मैच से प्रभावित होने वाली दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए हैं। ग्रुप-B में मौजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम के 3 अंक (+2.140) हो गए हैं और तेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम फिलहाल इस ग्रुप में शीर्ष पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के भी 3 अंक (0.475) हैं और कंगारू टीम इस ग्रुप में दूसरे स्थान पर हैं। इन दोनों टीमों ने अपने शुरुआती मुकाबले जीते थे। बता दें कि ग्रुप-B में इंग्लैंड तीसरे और अफगानिस्तान की टीम चौथे पायदान पर हैं। ग्रुप-A से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। इन दोनों टीमों ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं।

न्यूजीलैंड और भारत की टीमें अभी ग्रुप मुकाबले में 2 मार्च को आपस में भिड़ेंगी। इसका सेमीफाइनल में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं, सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी पाकिस्तान और बांग्लादेश को अपने शुरुआती 2 मैचों में हार मिली। बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश अपना आखिरी ग्रुप मैच 27 फरवरी को खेलेंगी।

Related Articles

Back to top button