चैंपियंस ट्रॉफी : चोटिल ब्रायडन कार्स की जगह रेहान अहमद इंग्लैंड टीम में
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड टीम ने एक मुकाबला खेल लिया है। हालांकि, उस मैच में इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली, लेकिन अभी भी टीम के दो मुकाबले इस टूर्नामेंट में लीग फेज में बाकी हैं।

हालांकि, टीम को पहले मुकाबले के बाद एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टीम ने पेसर की जगह स्पिनर को टीम में शामिल किया है।
रेहान अहमद जल्द पाकिस्तान में टीम से जुड़ेंगे। आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमिटी ने इस रिप्लेसमेंट को अप्रूव कर दिया है। आईसीसी ने मीडिया रिलीज जारी करते हुए बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी की इवेंट टेक्निकल कमिटी ने इंग्लैंड की टीम में ब्रायडन कार्स के स्थान पर रेहान अहमद को शामिल करने की मंजूरी दे दी है।
छह वनडे मैच खेल चुके रेहान अहमद को पैर की अंगुली में चोट के कारण कार्स के बाहर होने के बाद रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में जगह मिली थी। किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के लिए इवेंट टेक्निकल कमिटी की मंजूरी की आवश्यकता होती है, उसके बाद ही खिलाड़ी को आधिकारिक रूप से टीम में शामिल किया जा सकता है। रेहान अहमद को भी आईसीसी ने मंजूरी दी है।
इंग्लैंड की टीम को इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से खेलना है। अगर टीम इन दोनों मैचों को जीत जाती है तो आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर जाएगी, लेकिन अब एक हार टीम को बर्दाश्त नहीं होगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी रन चेज में इंग्लैंड को हराया था।
वहां इंग्लैंड को स्पिनरों की कमी खली थी। ऐसे में रिप्लेसमेंट के तौर पर स्पिनर ही टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड को 26 फरवरी को अफगानिस्तान और 1 मार्च को साउथ अफ्रीका से क्रमशः लाहौर और कराची में खेलना है।
इंग्लैंड टीम : फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, टॉम बैंटन, गस एटकिंसन और रेहान अहमद