Trending

चैंपियंस ट्रॉफी : भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को झटका, चोट के चलते फखर जमन बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में ही उनकी टीम को 60 रनों से हार मिली। पाकिस्तान के जले पर नमक तब छिड़का जब उनके विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमन चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए।

AFP via Getty Images

फखर जमन छाती की मांसपेशियों में दर्द के कारण रविवार, 23 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मैच के लिए दुबई नहीं जा पाएंगे। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में इमाम-उल-हक को स्क्वॉड में जगह मिली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी मैच खेला था।

फखर जमन को न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। चोटिल होने के बाद वह काफी देर फील्डिंग करते नजर नहीं आए थे, हालांकि उन्होंने 321 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बैटिंग जरूर की थी। फखर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 गेंदों पर 24 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के लिए यह दोहरा झटका इसलिए भी है क्योंकि टीम पहले ही अपने स्टार ओपनर सैम अयूब को चोटिल होने की वजह से मिस कर रही है। अब फखर के भी बाहर होने से टीम की मुश्किलें और बढ़ गई है।

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का डिफेंडिंग चैंपियन है। 2017 में भारत को हराकर टीम ने यह खिताब अपने नाम किया था।फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के हीरो फखर जमन ही रहे थे जिन्होंने 106 गेंदों पर 114 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवरों में चार विकेट पर 338 रन बनाए थे। उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

Related Articles

Back to top button