Trending

एफआईएच प्रो लीग : भारतीय पुरुष टीम का बेहतरीन प्रदर्शन, जर्मनी की 1-0 से हार

एफआईएच प्रो लीग के रिटर्न मैच में बुधवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने विश्व चैंपियंन जर्मनी को 1-0 से हराया। गुरजंत ने खेल के चौथे ही मिनट में गोल कर दिया। जर्मनी ने मंगलवार को भारत को 4 -1 से हराया था।

@TheHockeyIndia

भारत ने मंगलवार के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरते हुए बेहतरीन खेल दिखाया। पहले ही मिनट से भारत ने दबदबा बनाया और चौथे क्वार्टर के अलावा जर्मन टीम को हमले करने के मौके ही नहीं दिए। गुरजंत ने मैच के चौथे मिनट में फील्ड प्रयास से गोल किया।

जर्मनी को आखिरी क्वार्टर में पांच और सात पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय डिफेंस काफी मुस्तैद दिखा। भारत को भी दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन उन पर गोल नहीं हो सके। भारत ने पहले ही मिनट से आक्रामक खेल दिखाया जिससे जर्मन टीम असहज हुई।

पहले क्वार्टर के खत्म होने से 47 मिनट पहले जर्मनी को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गोंजालो पेलाट की फ्लिक बाहर से निकल गई। 21वें मिनट में शिलानंद लाकड़ा के शॉट को जर्मन गोलकीपर अलेक्जेंडर स्टाडलेर ने बचा लिया। भारत को 29वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका।

दूसरे क्वार्टर में भी भारतीयों ने दबाव बनाए रखा लेकिन गोल करने का करीबी मौका नहीं बन सका। दूसरी ओर जर्मन टीम लगातार जवाबी हमलों में लगी रही लेकिन फायदा नहीं हुई।

हाफटाइम तक भारत के पास एक गोल की बढ़त थी। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही। आखिरी क्वार्टर में जर्मन टीम ने लगातार हमले बोले और पांच पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन भारतीय रक्षण को भेद नहीं सके। इस जीत के बाद भारत प्रो लीग तालिका में चार मैचों में छह अंक लेकर सातवें स्थान पर है, जर्मनी छह मैचों में सात अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। भारत को शुक्रवार को आयरलैंड से खेलना है।

Related Articles

Back to top button