सऊदी अरब में दुल्हन बनने जा रही ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, अपने जिगरी दोस्त संग करेंगी निकाह

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के बाद अब एक और अभिनेत्री शादी करने जा रही है. एक्ट्रेस के प्री-वेडिंग फंक्शन्स भी शुरू हो गए हैं.
कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ फेम पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) ने शादी की थी. एक्ट्रेस ने अचानक ही अपने निकाह की तस्वीरें शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया था. वहीं, अब ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान में एक के बाद एक हसीनाएं शादी कर रही हैं. मावरा के बाद अब पाकिस्तानी की मशहूर एक्ट्रेस कुबरा खान (Kubra Khan) भी शादी करने जा रही है. एक्ट्रेस के प्री-वेडिंग फंक्शन्स भी शुरू हो गए हैं.
कौन होगा कुबरा खान का दूल्हा?
एक्ट्रेस कुबरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड, जिगरी दोस्त और एक्टर गोहर रशीद (Gohar Rasheed) से शादी कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें होने वाले दूल्हा-दुल्हन अपने परिवार वालों के साथ बीच साइड में बैचलर पार्टी की. इस दौरान कुबरा और रशीद बीच में रोमांटिक होते दिखाई दिए. दोनों की बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है.
सऊदी अरब में करेंगे निकाह
इस बीच अब एक्ट्रेस को लेकर खबर आ रही हैं कि वो पाकिस्तान में नहीं, बल्कि सऊदी अरब में निकाह करेंगी. दरअसल, एक्ट्रेस की शादी में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस मोमल शेख सऊदी अरब पहुंची हैं. उन्होंने मदीना से वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वो शादी में शामिल होंगी. वहीं, शादी कब होगी इसकी तारीख तो सामने नहीं आई. फिलहाल फैंस को अब बस कुबरा और गोहर की शादी की फोटोज का इंतजार है.