तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट : कॅरियर लायंस खिताबी होड़ में
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अशोक शुक्ला (3 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी की बदौलत कॅरियर लायंस ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट बड्डीज क्रिकेट क्लब को 82 रन से शिकस्त देकर खिताबी होड़ में स्थान सुरक्षित किया। पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर खेले गए मैच में कॅरियर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बनाए।

मध्य क्रम में डा.एहसन (57 रन, 39 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) व उदय सिंह (52 रन, 22 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को मजबूती दी। अफसर सिद्दीकी ने 26 रन का योगदान किया। क्रिकेट बड्डीज से मो.इमरान खान ने दो विकेट की सफलता पाई।
जवाब में क्रिकेट बड्डीज लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में 115 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज करुणेश उपाध्याय ने मात्र 28 गेंदों पर 7 चौके व 1 छक्के से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग मिल नहीं सका। कॅरियर लायंस से अशोक शुक्ला व अजय द्विवेदी ने 3-3 विकेट की सफलता पाई। अनिल लाल व अजीम रहमान को 2-2 विकेट की सफलता मिली।