Trending

टेस्ट सीरीज : ऑस्ट्रेलिया ने की क्लीन स्वीप, नहीं जीत सकी श्रीलंका

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है। इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Getty Images

दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ के दम पर जीते है, जो प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं। उन्होंने दोनों मैचों में शतक जड़ा और फील्ड पर अच्छे कैच पकड़ने के साथ-साथ गेंदबाजों से भी अच्छा काम निकलवाया।

वहीं, दूसरे मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब एलेक्स कैरी को मिला। उन्होंने 156 रनों की पारी खेली थी। इस मैच की बात करें तो श्रीलंका की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। पूरी टीम 97.4 ओवर में 257 रन बनाकर ढेर हो गई। 85 रनों की पारी कुसल मेंडिस ने खेली, जबकि 74 रन दिनेश चांदीमल ने बनाए। अपना आखिरी मैच खेलने उतरे दिमुथ करुणारत्ने 36 रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 3-3 विकेट मिचेल स्टार्क, मिचेल कुहनमन और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट निकाले। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। 156 रन एलेक्स कैरी ने बनाए और स्टीव स्मिथ ने 131 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 414 रन बनाने में सफल रही। इस तरह टीम को पहली पारी के आधार पर 157 रनों की बढ़त मिली। प्रभात जयसूर्या ने 5 विकेट निकाले, जबकि 3 विकेट निशान पीरिस को मिले। इसके बाद श्रीलंका की दूसरी पारी आई तो टीम 231 पर ढेर हो गई।

इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 75 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को एक विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया ने हासिल कर लिया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज कर ली। टीम पहले ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी थी। ऐसे में ये मुकाबला ज्यादा अहम टीम के लिए नहीं था।

Related Articles

Back to top button