Trending

कतर मास्टर्स गोल्फ : शुभंकर शर्मा व वीर अहलावत का खराब आगाज, कट से चूकने का खतरा मंडराया

कॉमर्शियल बैंक कतर मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में शुभंकर शर्मा और वीर अहलावत की खराब शुरुआत रही और उन पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है। शुभंकर ने शुरुआती दौर में तीन ओवर 75 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 104वें स्थान पर हैं।

साभार : गूगल

अहलावत ने आठ ओवर 80 का कार्ड बनाया और वह संयुक्त 137वें स्थान पर हैं। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों को कट में जगह बनाने के लिए दूसरे दौर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

इस बीच रासमस नीरगार्ड-पीटरसन और ब्रैंडन रॉबिन्सन थॉम्पसन ने छह अंडर 66 राउंड का कार्ड खेलकर पहले दौर में बढ़त बनाई।

Related Articles

Back to top button