Trending

बीसीसीआई ने 1 मार्च को बुलाई स्पेशल जनरल मीटिंग, ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद खाली

बीसीसीआई ने नए ज्वाइंट सेक्रेटरी के चुनाव के लिए स्पेशल जनरल मीटिंग बुलाई है। एसजीएम 1 मार्च को मुंबई में होगी। पिछले महीने जय शाह की जगह बीसीसीआई सेक्रेटरी के रूप में चुने गए देवजीत सैकिया के बाद से ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद खाली है।

साभार : गूगल

बीसीसीआई के संविधान के अनुसार, इस पद को 45 दिनों के भीतर भरना होगा। सेक्रेटरी सैकिया की ओर से बीसीसीआई ने गुरुवार (6 फरवरी) शाम को स्टेट एसोसिएशन को एक एसजीएम नोटिस भेजा गया। नोटिस में कहा गया है कि चुनाव मुंबई में बीसीसीआई हेड क्वार्टर में दोपहर 12 बजे होंगे।

आमतौर पर एसजीएम  बुलाने के लिए 21 दिन का नोटिस देना होता है और बीसीसीआई ने वैधानिक आवश्यकता का पालन किया है। यह दो महीने से भी कम समय में दूसरी एसजीएम है। पिछला चुनाव 12 जनवरी को हुआ था, जब नए सचिव (सैकिया) और नए कोषाध्यक्ष (प्रभतेज सिंह भाटिया) का चुनाव किया था। दोनों निर्विरोध चुने गए थे।

संयुक्त सचिव पद के लिए भी कोई मुकाबला होने की संभावना नहीं है। नामांकन दाखिल करने से पहले आम सहमति बन जाएगी। पश्चिम क्षेत्र से किसी उम्मीदवार को यह पद मिलने की संभावना है।

देवजीत सैकिया को इसी साल 12 जनवरी को बीसीसीआई का सेक्रेटरी चुना गया था, जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। दोनों रविवार को बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग  में निर्विरोध चुने गए थे। इन दोनों के अलावा किसी और ने नॉमिनेशन फॉर्म नहीं भरा।

Related Articles

Back to top button