Trending

चौथे टी-20 में जीत के साथ टीम इंडिया की सीरीज पर अजेय बढ़त

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच खेले गए चौथे टी-20 में सूर्यकुमार यादव की टीम को 15 रनों से जीत मिली है। साथ ही उसने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट पर 181 रन बनाया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 166 रन ही बना पाई।

Associated Press

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और एक समय भारत के 5 बल्लेबाज 79 रन पर पवेलियन में थे।

यहां से शिवम दुबे (53) और हार्दिक पांड्या (53) ने पारी संभाली और स्कोर 181/9 तक ले गए। जवाब में इंग्लैंड के लिए कोई भी बल्लेबाज मैच जिताऊ पारी नहीं खेल पाया। सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रूक (51) ने बनाए। रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने भारत की पारी के दूसरे ओवर में 3 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने संजू सैमसन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजा। इस ओवर में उन्होंने एक भी रन नहीं दिया। वह इंग्लैंड के पहले ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने एक ओवर में बिना रन दिए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है। भारत के खिलाफ पहली बार किसी गेंदबाज ने यह कारनामा किया है।

BCCI

हार्दिक ने 30 गेंदों का सामना किया और 53 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 176.67 की रही। इस खिलाड़ी ने शिवम (53) के साथ मिलकर 45 गेंदों में 87 रन की साझेदारी निभाई। हार्दिक का इंग्लैंड के खिलाफ यह तीसरा अर्धशतक है।

उन्होंने इस सीरीज में पहला अर्धशतक लगाया है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 17 पारियों में 31.15 की औसत और 148.35 की स्ट्राइक रेट से 405 रन बनाए हैं। शिवम ने 34 गेंदों का सामना किया और 53 रन बनाए। उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 155.88 की रही।

हार्दिक और शिवम की साझेदारियों के दम पर भारतीय टीम 181 रन बनाने में सफल रही। यह शिवम के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा और इंग्लैंड के खिलाफ पहला अर्धशतक है। उन्होंने 34 मुकाबले खेले हैं और इसकी 25 पारियों में 31.31 की औसत और 136.88 की स्ट्राइक रेट से 501 रन बनाए हैं।

ब्रूक ने 26 गेंदों का सामना किया और 51 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 196.15 की रही। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा और भारत के खिलाफ पहला अर्धशतक था। सीरीज में ब्रूक कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने 17, 13 और 8 के स्कोर बनाए थे।

इंग्लैंड के लिए उन्होने 43 मैच खेले हैं और इसकी 36 पारियों में 29.48 की औसत से 796 रन बनाए हैं। पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेले हर्षित ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन खर्च किए और 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा बिश्नोई ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती को 2 सफलता मिली।

Related Articles

Back to top button