अंतिम दौर में पहुंचा दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार, सभी दलों ने झोंकी ताकत

बीएस राय: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब केवल आठ दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में भाजपा सत्तारूढ़ आप पर अपना हमला तेज करने के लिए कई रैलियां, जनसभाएं और रोड शो कर रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल ने सोमवार को कृष्णा नगर और द्वारका में दो जनसभाओं को संबोधित किया।
कृष्णा नगर में प्रत्याशी डॉ. अनिल गोयल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि पिछले मानसून में दिल्ली में जिस तरह से बच्चे, बूढ़े और जवान पानी में डूबकर मर गए, उससे यह विश्वास करना मुश्किल है कि दिल्ली देश की राजधानी है। उन्होंने यह भी दावा किया, “हमारे राजस्थान के हर शहर में इस दिल्ली से बेहतर जल निकासी व्यवस्था है।”
इसके अलावा, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सघन अभियान के तहत आज 26 जनसभाएं आयोजित की गईं, जिन्हें हरदीप सिंह पुरी, डॉ. सुकांतो मजूमदार, मनोज तिवारी, रवि किशन, संजीव बालियान और प्रेम चंद बैरवा समेत अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने संबोधित किया और विकसित दिल्ली के लिए सत्ता परिवर्तन की अपील की।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मोती नगर में हरीश खुराना और राजेंद्र नगर में उमंग बजाज के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “आज अरविंद केजरीवाल के कुशासन में गरीब हो या अमीर, सभी को पीने के पानी का संकट झेलना पड़ रहा है, उन्हें पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है, लेकिन इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सीवरेज व्यवस्था ठीक नहीं है, पिछले मानसून में यहां इतना जलभराव हुआ कि प्रशासनिक सेवा के चार अभ्यर्थियों की असमय मौत हो गई।
केजरीवाल को ऐसी अव्यवस्था के लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए।” केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सुकांतो मजूमदार ने करोल बाग में दुष्यंत गौतम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरे राज्यों से दिल्ली में आकर बसे प्रवासी आज इस बात से शर्मिंदा हैं कि उनके भाजपा शासित गृह राज्यों की सड़कें और सामान्य सुविधाएं देश की राजधानी से भी बेहतर हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बदरपुर, तुगलकाबाद, संगम विहार और छतरपुर में जनसभाओं को संबोधित किया।
पूर्वांचलियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर आप पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “दिल्ली का पूर्वांचल समाज अब केजरीवाल के कुशासन से तंग आ चुका है और दिल्ली में बसा पूर्वांचल समाज अब दिल्ली के बेहतर भविष्य के लिए भाजपा के साथ खड़ा है।” लोकसभा भाजपा सांसद रवि किशन ने लगातार तीसरे दिन दिल्ली में धुआंधार प्रचार किया और वजीरपुर, पटपड़गंज, मालवीय नगर और मॉडल टाउन में पूर्वांचल समाज संवाद कार्यक्रमों में कहा कि केजरीवाल हमेशा यह कहकर हमारे पूर्वांचल गौरव का अपमान करते हैं कि पूर्वांचल के लोग 500 रुपये का टिकट लेकर आते हैं और 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज कराकर भाग जाते हैं।
उन्होंने दावा किया, “अब दिल्ली में बसा पूर्वांचल समाज अरविंद केजरीवाल को उनका अपमान करने के लिए माफ नहीं करेगा और 8 फरवरी को केजरीवाल को विदा करेगा।” राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भी सीलमपुर में भाजपा प्रत्याशी अनिल गौड़ के समर्थन में विशाल जनसभा के साथ ही घर-घर जाकर सघन प्रचार किया। सांसद किरण चौधरी, पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने भी कई जनसभाओं को संबोधित किया और भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए माहौल बनाया।